बरेली, सितम्बर 13 -- बहेड़ी। मौसेरे बहनोई के भाई की हत्या के आरोपी जुनैद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। अभी उसके दो भाई पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामूली विवाद में कत्ल करने के आरोपी जुनैद निवासी मोहल्ला नूरीनगर को पुलिस ने गुरुवार रात पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतक शोएब उर्फ शानू हत्यारोपी जुनैद एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार थे। शानू की रिश्ते की बहन से जुनैद की शादी होने वाली थी। गुरुवार रात शादी समारोह के दौरान जुनैद और शोएब के बीच किसी बात पर ब...