बागेश्वर, जनवरी 13 -- बागेश्वर। पौराणिक उत्तरायणी मेले के दौरान बागेश्वर पुलिस ने जागरुकता स्टॉल लगाकर लोगों को किया जागरुक, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में दी जानकारी। प्रभारी महिला हेल्प लाईन व साइबर सैल बागेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा स्टॉल लगाकर मेले में आये लोगों को जागरुक किया किया। जिसमें प्रभारी महिला हेल्प लाइन एसआई मीना रावत द्वारा नए कानून, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...