बरेली, जनवरी 17 -- प्रेमनगर के भूड़ इलाके में संतोषी माता मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर मोहल्ले के ही दो पक्षों में विवाद होने के चलते लंबे समय से कार्य रुका हुआ था। एक पक्ष वहां कार्य होने धर्म परिवर्तन की धमकी दे रहा था। मगर पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया और शुक्रवार को दोनों पक्षों ने मिलकर जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया। भूड़ इलाके में संतोषी माता का मंदिर काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है। मोहल्ले के कुछ लोग यहां जीर्णोद्धार कराना चाहते थे लेकिन दूसरा पक्ष तरह-तरह के आरोप लगाकर इसमें बाधा डाल रहा था। इसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हालात ये बन गए कि एक पक्ष ने वहां कार्य होने पर धर्म परिवर्तन की धमकी तक दे दी। इससे मामला सुर्खियों में आ गया और बात पुलिस तक पहुंची। शुक्रवार को प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र...