आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड का 15900 रुपये को वापस कराया। अतरसावा गांव निवासी रीतू सिंह पुत्री आमिर राय ने मई माह में इस्ट्राग्राम पर रील देखते समय पैसा डबल करने वाले एक लिंक पर क्लिक कर दी। इसके बाद नौ बार में महिला के खाता से 15900 रुपये का साईबर फ्राड हो गया। पीड़िता ने 1930 पर शिकायत दर्ज करायी थी। रौनापार थाना की साइबर टीम ने त्वतिर कार्रवाई करते हुए रुपये को होल्ड करा दिया था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बैंक खाता में पूरे रुपये को वापस करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...