फिरोजाबाद, अक्टूबर 7 -- जिले में यातायात नियमों की अनदेखी कर सफर करने वाले चालकों पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सोमवार को विभिन्न थानों और यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात वाहन सीज कर दिए। चार वाहनों से काली फिल्म उतरवाते हुए 755 के चालान काटे गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाने के साथ यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य सड़क सुरक्षा को अमलीजामा पहनाने और दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीसीटीवी से निगरानी करने और जागरूकता के बैनर और पोस्टर लगाए जाने को भी कहा गया है। डीएम के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वयक से चलाया जा रहा है। सोमवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित ...