शामली, जनवरी 20 -- एपीके फाइल के माध्यम से ठगी कर ग्रामीण के खाते से निकल गई 95 हजार रुपए की रकम को पुलिस ने वापस कर दिया है। जिसे लेकर पीड़ित ने राहत की सांस ली है। कस्बा निवासी बाबर को व्हाट्सएप पर मिली एक APK फाइल के जरिए ठगों ने 28 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन 1,15,000 रुपये की ठगी कर ली थी। पीड़ित ने तुरंत थाना कांधला पर शिकायत दर्ज कराई। तभी से थाना कांधला के साइबर सेवा केंद्र मामले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई करने में जुट गई थी। टीम ने जांच के बाद ठगी गई राशि में से 95,000 रुपये नकदी को सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस करा दिए। धनराशि वापस मिलने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने राहत की सांस ली ली। दूसरी और कांधला थाने के साइबर सेवा केंद्र ने एक महिला की गलती से दूसरे खाते में चली गई 22,500 रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी। 8 जनवरी को सर...