प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- पट्टी। प्रयागराज में लगे माघ मेला में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाए रखने एवं नगर आने वाले राहगीर की सुविधा के लिए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नगर की पटरियों को कब्जा करने वाले दुकानदारों से खाली कराया। पुलिस ने निर्देशित किया कि यदि दोबारा पटरियों पर कब्जा मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इंचार्ज सचिन कुमार यादव एवं उप निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिविल लाइन में दुकानदारों की ओर से पटरियों पर फैलाए गए बोर्ड, ठेले और अन्य सामान को हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...