गोंडा, जून 6 -- उत्तर प्रदेश के गोण्डा में एक ऐसी अनोखी शादी हुई, जिसमें पुलिस वालों ने पंडाल लगवाया और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसटीएफ के लोग घराती बने। एसपी मेजबान बने और महिला आयोग के और गांव के लोगों ने भी मदद की। इन सबने मिलकर 5 जून को उस लड़की की शादी करवा दी, जिसकी 5 मई को होने वाली शादी परिवार पर आपदा आने से टल गई थी। 24 और 25 अप्रैल की दरम्यानी रात डकैतों ने लड़की के भाई की हत्या कर दी थी और घर में शादी के लिए रखा 5 लाख का जेवर और नकद भी लूट ले गए थे। डकैती में शामिल छह अपराधियों में दो को तो एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार दिया और बचे चार गिरफ्तार होकर जेल में हैं। एसपी विनीत जायसवाल पत्नी और उनकी पत्नी तन्वी जायसवाल खुद पूरी शादी के दौरान मेजबान की भूमिका में मौजूद रहे। गोंण्डा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में 24 अप्रै...