बरेली, जनवरी 5 -- शीशगढ़। शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी थाईलैंड में नौकरी करता था। शीशगढ़ थाने के उप निरीक्षक अजय सिंह एवं रविराज पावडिया ने रविवार को डैम कुल्ली नदी के पास छापा मार कर पड़ोसी युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी अंकित गंगवार पुत्र प्रेमपाल गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ कर सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया। एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया आरोपी इंटर तक पढ़ा है। वह टेलीकॉम कंपनी में थाईलैंड में नौकरी करता था। गांव में उसकी मां रहती हैं। आरोपी मां के पास आता-जाता है। युवती उसकी पड़ोस की है। उसके युवती से दो साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। शादी से इन्कार करने पर युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी ह...