बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। थाना रुपईडीहा पुलिस टीम ने प्रहलाद गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता,जग्गू पुत्र अंगनू निवासी गुलमागाव बसन्तपुर उदल,शोभा पुत्र सियाराम गिरी निवासी नरायनजोत मकनपुर,सिराज पुत्र गडडे उर्फ नियाज अली, मुस्लिम पुत्र इददू निवासी मधुबन को गिरफ्तार किया है। सभी पर अलग अलग मामलों में वारंट था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...