पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़। जनपद में पुलिस ने मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या, चौकी प्रभारी मदकोट मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज, थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने बीते रोज अपने-अपने थाना क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से भेंट कर उनके निजी, पारिवारिक, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कर्मियों ने बुजुर्गों से कहा कि वे अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस से सम्पर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...