बुलंदशहर, जून 12 -- नगर पुलिस ने बीते कुछ माह में गुम हुए 20 मोबाइल फोन को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंप दिया है। इन बरामद मोबाइल की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जाती है। लोग अपने खोए हुए मोबाइल बरामद होने के बाद काफी खुश नजर आए। गुरुवार को नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नगर पुलिस की टीम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटि रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 20 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। गुरुवार सुबह पीड़ित लोगों को थाने बुलाकर शिनाख्त कराने के बाद उनके मोबाइल सौंप दिए गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मोबाइल खोने की शिकायत मिलने पर तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश शुरू कर दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...