पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। जनपद के मोस्टामानू में आगामी मेले को देखते हुए पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मेले में प्रतिवर्ष बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ व अप्रिय घटना की रोकथाम व कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने पार्किंग प्वाइंटों को चिन्हित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीम में कोतवाल पिथौरागढ़ ललित मोहन सहित मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...