मुजफ्फर नगर, जून 12 -- शामली रोड पर महिला से मोबाइल लूटने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि 6 जून की शाम को हनुमान चौक से शामली रोड की ओर जा रही पूनम निवासी तितावी से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गया था। घटना के समय महिला फोन पर बात कर रही थी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर लुटेरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बुधवार को बदमाश सावेज निवासी किदवईनगर थाना खालापार को गिरफ्तार कर लिया है। पुसि ने गिरफ्तार आरोपी से तमंचा, लूटा गया मोबाइल व बाइक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...