बरेली, जून 18 -- फायरिंग में एक सिपाही भी हुआ जख्मी चोरी का माल और तमंचा दो चाकू बरामद फोटो- फोटो बहेडी/ देवरनियां। देवरनियां पुलिस ने मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ ने तीन चोरों को पकड़ा है। पुलिस की गोली लगने से एक चोर घायल हो गया, जबकि चोरों की तरफ से हुई फायरिंग में एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने चोरी का पांच लाख का माल और एक तमंचा और दो चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया बीती रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। चौकी रिछा क्षेत्र में शारदा नहर पुलिया गांव बसंतनगर को जाने वाले रास्ते पर बाइक पर सवार तीन लोग दिखे। शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर बाइक सवारों ने रुकने के बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने गोली चला दी। जो चोर देवरनियां के गांव नवादा निवासी दानिश पुत्र जमील अहमद के पैर मे...