शामली, सितम्बर 14 -- शामली। शहर कोतवाली पुलिस और गौ-तस्करों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, जिंदा गौवंश और कटान के उपकरण बरामद किए हैं। शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के आदेश पर गौकशी रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को बलवा बाईपास से सिम्भालका जाने वाले मार्ग पर गौ-तस्करों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर नावेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम खेड़ी करमू, थाना कोतवाली शामली गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने नावेद के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, कटान ...