मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर/वांछित अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने रजवाहा पुलिया धनायन रोड से ग्राम सोरम जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी । जब पुलिस टीम ने चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। थाना शाहपुर पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए आरोपी का पीछा किया और आरोपी के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया । इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शहजाद पुत्र खलील उर्फ जमील निवासी...