अमरोहा, सितम्बर 22 -- हसनपुर, संवाददाता। थाना सैदनगली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की शनिवार रात कार सवार गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। गोतस्करों ने पुलिस पर फायर भी झोंका। पुलिस ने घेराबंदी की तो गोतस्कर कार छोड़कर भाग निकले। इस दौरान दो गोतस्कर घायल भी हुए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहली सितंबर को संभल जनपद के एचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना में शामिल होना स्वीकारा है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सैदनगली थानाध्यक्ष विकास सहरावत शनिवार रात क्षेत्र में उझारी-ढवारसी मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के कुआंडाली अंडरपास के नजदीक वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ढवारसी की ओर से तेज गति आ रही कार को रोकने का इशारा किया तो चालक सर्विस रोड से तरारा की दिशा में कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर...