लातेहार, अगस्त 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को लगने वाली सप्ताहिक बाजार में महुआ शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगभग पच्चास लीटर से अधिक महुआ शराब को नष्ट किया। इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध अभियान चलाने को लेकर थाने के पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर प्रखंड मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महुआ शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान पच्चास लीटर से अधिक महुआ शराब को सड़क पर बहाया गया। साथ ही हढ़िया, जार, गिलास को नष्ट करते हुए शराब ना बेचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में लोग गलत कार्य करते हैं। थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना घट रही है। अभियान में स्थानीय थाना के सश...