फरीदाबाद, अगस्त 26 -- पलवल। जिला पुलिस ने सेफ सिटी अभियान के तहत मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अस्पातल की महिला कर्मचारियों, मरीजों व तीमारदारों को डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1091,दुर्गा शक्ति एप, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा आदि की जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व और निर्देशन जिले में सेफ सिटी के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा देवी की अगुवाई में जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने जिला नागरिक अस्पताल में महिलाओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित दी। टीम ने महिलाओं से कहा कि डायल-112 और दुर्गा शक्ति ऐप आदि महिलाओं के पास होनी चाहिए। इन ऐप की सहा...