हापुड़, सितम्बर 17 -- कोतवाली पुलिस ने गांव अचपलगढ़ी में भैंस चोरी के मामले में फरार चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव अचपलगढ़ी निवासी संजय ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके घेर में बंधी भैंस और बछड़े को चोर ट्रक में डालकर चोरी करके फरार हो गया था। जिसके बाद रिलांयस रोड पर पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि भैंस चोरी करने वाला चोर दहपा पुलिया पर भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी गांव अचपलगढ़ी निवासी ओमपाल है। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी ओमपाल को जेल भेज ...