पलामू, दिसम्बर 27 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पिपरा थाना परिसर में शनिवार को भुक्तभोगियों को बुलाकर थाना प्रभारी विमल कुमार ने उनके गुम हो गए मोबाइल फोन सौंप दिया सौंप दिया। पलामू पुलिस की टेक्निकल सेल एवं पिपरा पुलिस के संयुक्त अभियान के क्रम में संबंधित मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। सभी गुमशुदा मोबाइल फोन को लेकर संबंधित भुक्तभोगियों ने पिपरा थाना में सनहा किया था। संबंधित मोबाइल फोन अलग-अलग जगह से बरामद किया गया है। पिपरा के थाना प्रभारी ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र से गुम हुए नौ मोबाइल फोन को विभिन्न जगहों से बरामद किया गया है। संबंधित मोबाइल फोन उनके अधिकृत धारकों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुमशुदगी को लेकर अधिकृत धारकों ने पिपरा थाना में सनहा कराया था। राजेश यादव, सावित्री देवी, कुणाल सिंह सहित नौ मोब...