औरंगाबाद, जुलाई 8 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है। तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने दो सौ एमएल की 24 कार्टन देसी शराब बरामद की हौ। प्रत्येक कार्टन में 45 बोतलें थीं। इसके अलावा 10 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि गांव के बाहर पुआल में शराब छिपाकर रखी गई है। छापेमारी के दौरान तस्कर भाग निकला लेकिन पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया। जब्त शराब को थाने लाया गया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई और इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...