जौनपुर, अक्टूबर 12 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एराकियाना मोहल्ला में पुलिस ने शुक्रवार की रात में एक मकान से छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। बरामद पटाखा स्वामी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला। नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद सगीर पुत्र अली अहमद के घर पर शुक्रवार की रात नवागत कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह और हमराहियों के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से घर के अंदर रखा हुआ 12 पेटी पटाखा बरामद किया। मौके पर आरोपित पटाखा स्वामी फरार हो गया। पुलिस ने सगीर के विरुद्ध सह संबंधित धारा और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। छापेमारी से दिपावली में अवैध रुप से पटाखा निर्माण व व्यवसाय से जुड़े...