रांची, मई 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को बिड़ला मैदान के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित कुमार है और वह कांके गांधीनगर का रहने वाला है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि बिड़ला मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर एक आरोपी भाग निकला। वहीं, पुलिस ने दूसरे को खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई इलाकों में घूम-घूमकर ब्राउन शुगर की बिक्री किया करता है। इधर, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...