हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग सदर अनुमंडल पुलिस ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर फर्जी संस्था के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। अवैध लेनदेन के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति फर्जी संस्था के माध्यम से मुद्रा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगो से बडे पैमाने पर पैसे की ठगी की जा रही है। जिसकी शिकायत प्रतिबिम्ब एप्प में की गई है। उन व्यक्तियों का वर्तमान लोकेशन विनोबा भावे नगर, सिन्दुर है। प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाईन ठगी कर रहें नौ आरोपियो...