आगरा, जनवरी 13 -- सोरों कस्बा में संचालित बैंक आफ बडौदा की शाखा का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीशचंद्र ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बैंक परिसर, मुख्य गेट, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, गार्ड की तैनाती और ग्राहकों की कतार व्यवस्था को बारीकी से देखा। उन्होंने बैंक के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड से भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। कैश काउंटर, सर्वर रूम, ग्राहक सहायता कक्ष का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बैंक प्रबंधन को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू और साफ रिकॉर्डिंग देने वाली स्थिति में रखें। उन्होंने बैंक कर्मियों को निर्देश दिए कि वृद्ध, महिलाओं और दिव्यांग ग्राहकों को प्राथमिकता से मदद उपलब्ध कराई जाए। बैंक परिसर के बाहर भीड़ न एकत्रित होने दें, संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें।

हिंदी हि...