बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में बढ़ते अपराध के खिलाफ सहित जयंत सिंह हत्याकांड मामले के आरोपियों फांसी की सजा दिलाने सहित अन्य मांगों के समर्थन में किसान संग्राम समिति ने समाहरणालय के समीप तीन घंटे का धरना दिया। धरना स्थल से लोगों ने जयंत हत्याकांड की सीबाआई जांच कराने की मांग की आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि जयंत की हत्या ने बोकारो की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस अपराध के बाद पुलिस की कार्यशैली पर आमजनता सवाल उठाने लगी है। इस घटना ने पूरी इंसानियत व मानवता को शर्मसार कर दिया है। कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस तंत्र भी जिम्मेदार है। बिनोद खोपड़ी द्वारा अवैध तरीके से सेक्टर 6 में कब्जा की गयी जमीन को ध्वस्त करने के नाम पर सिर्फ नोटिस चिपकाकर खानापूर्ति की जा रही है। घटना के 13 दिन बार भी उसे ध्वस्त नहीं किया ग...