लातेहार, जनवरी 20 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ओरसापाठ घाटी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस चालक, बस मालिक, परिचालक एवं बस प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर एएसआई संजय कुमार ठाकुर के लिखित सूचना के आधार पर दर्ज की गई है। मामले में सूचक ने पुलिस को बताया कि संबंधित बस नंबर सीजी15एबी0564 एक स्कूल बस है, जिसका उपयोग ज्ञान गंगा हार्इ स्कूल बलरामपुर के स्कूल से जुड़े कार्यों एवं सीमित क्षमता के अनुरूप परिवहन के लिए किया जाना चाहिए था,लेकिन दुर्घटना के दिन बस में निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक सवारियां बैठाई गई थीं। इसके अलावा बस को तेज गति से चलाया जा रहा था, जो दुर्घटना का मुख्य कारण बना। सूचक के अनुसार, घाटी क्षेत्र जैसे संवेदनशील और ढ़लानयुक्त मार्ग पर ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार ...