लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- पढुआ थाने के मुन्नालाल पुरवा गांव में सोमवार को भी पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहा। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और सोमवार को उसे मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के लिए भेज दिया। शनिवार रात गांव की एक लड़की प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़के के साथ चली गई थी। घर वालों ने तलाश की मगर कुछ पता नहीं चल सका था। मामला दो समुदायों के बीच का होने की वजह से गांव में तनाव फैल गया। कई थानों की पुलिस सहित पीएसी बल गांव में तैनात किया गया था। पलिया और निघासन सीओ सहित एडिशनल एसपी ने भी गांव का जायजा लिया था। परिजनों ने लड़की को नाबालिग बताते हुए मुकदमा लिखवाया था जिसमें गांव के ही दो युवकों को नामजद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...