जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- सुपरवाइजर फ्लैट में 43 वर्षीय सारिका देवी की आत्महत्या में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गुरुवार को प्रारंभिक जांच के बाद अब पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए परिजनों और पड़ोसियों से मिली जानकारी को क्रॉस चेक कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतका के पति लोक विजय से दोबारा पूछताछ की तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच भोजन के बाद हुए विवाद की प्रकृति को स्पष्ट करने के लिए पुलिस घटनास्थल से जुटाए गए तथ्यों और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स को भी खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घरेलू विवाद केवल उसी रात का था या लंबे समय से तनाव चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना का कारण और स्पष्ट होगा। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन शुरुआती जांच में मारपीट या किसी ...