बरेली, नवम्बर 5 -- पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए छह वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई। घटना के बाद गंभीर हालत में मिली बच्ची को 50 दिन तक मेडिकल कॉलेज में निश्शुल्क उपचार कराने में मदद की और पूरे परिवार की काउंसलिंग कर इस सदमे से उबरने में अहम भूमिका निभाई। परिणामस्वरूप पीड़ित बच्ची अब स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुकी है। फरीदपुर थाना क्षेत्र की छह वर्षीय बच्ची से दो सितंबर को द्रोणपाल नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। आरोपी की बर्बरता के चलते बच्ची बेहोश हो गई और वह उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन घटना के अगले दिन ही आरोपी ने कटरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वहीं, दूसरी ओर बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। एसपी साउथ एवं मिशन शक्ति अभियान की नोडल प्र...