गुमला, अगस्त 30 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के बड़ाइक मुहल्ला के समीप गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी कर चार से पांच युवकों को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए पकड़ा। सभी को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कुछ युवक नियमित रूप से बड़ाइक मुहल्ला इलाके में नशीले पदार्थ का सेवन किया करते थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई और मौके से युवकों को दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...