दुमका, अक्टूबर 25 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कोलरकोंडा पंचायत के बासमत्ता गांव में बुधवार देर शाम अपने पत्नी को कुल्हाड़ी से निर्मम रूप से वार कर जान से मार देने को लेकर अभियुक्त राखीशल बेसरा को शुक्रवार को मसलिया पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। मृतक बिटिनी हांसदा के मां रासमुनि मरांडी ग्राम सिंदूरडीह, थाना मसलिया के फर्द बयान पर मसलिया थाना पुलिस ने अभियुक्त राखीशल बेसरा पर धारा 103 (1) बीएनएस तहत मामला अंकित कर जेल भेज दिया। विदित हो कि अभियुक्त राखीशल बेसरा ने बुधवार शाम को अपनी पत्नी बिटिनी हांसदा को मामूली विवाद में बात आगे बढ़ने पर गुस्से से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। उस समय अपने सभी बच्चे घर आए नानी के साथ बगल के गांव पलन में काली मेला देखने गई हुई थी। इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी ...