उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता शहर कोतवाली पुलिस ने कोंच बाईपास रोड के करसान गांव के पास से चार शातिर चोरों को पकड़ लिया। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, हथोड़ा , पलास, छेनी, मोबाइल और एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई जिससे वह लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। शुक्रवार की रात कोतवाली व जेल चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जालीन-कोंच बाईपास रोड पर करसान गांव की तरफ जाने वाली सड़क से चोरी की योजना बनाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम शानू खान उर्फ मुन्ना निवासी नया पटेल नगर कालपी चुंगी जायसवाल टावर के पीछे, आरिफ अली निवासी मुहल्ला तोपखाना कस्बा जालौन, सिकंदर मंसूरी निवासी तिलक नगर व फैजान खान निवासी सियारानी राजपूत कालोनी तुलसी धाम के पीछे राजेंद्र नगर बताए। उनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक पिकअप, दो हथौड़ा, दो प्लास, दो छैनी, एक पकड...