रुद्रपुर, जुलाई 9 -- किच्छा। पुलिस ने 40 ली. कच्ची शराब ले जा रहे बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एसआई ओमप्रकाश नेगी पुलिस कर्मियों के साथ धौराडाम सूर्यनगर तिराहे के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सामने की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाइक सवार को पकड़ लिया। बाइक सवार के बैग की तलाशी के दौरान उसमें 40 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम धौराडाम नजीमाबाद बताया। पुलिस ने आरोपी की बाइक को सीज कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...