फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- नूंह। पुलिस ने वार्ड नंबर 11 फिरोजपुर झिरका में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने और जिंदगी को हां, नशे को ना का संदेश अपनाने की अपील की। टीम ने साइबर अपराधों से बचाव, हेल्पलाइन नंबर 1930 और यातायात नियमों की भी जानकारी दी। ग्रामीणों से नशा गतिविधियों की सूचना हेल्पलाइन 1933 पर देने को कहा गया। ग्रामीणों ने अभियान का समर्थन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...