पिथौरागढ़, अगस्त 26 -- पिथौरागढ़। जनपद पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को भदेलवाड़ा निवासी वाहन चालक नितिव तिवारी नशे के हालात में मिला। इधर कोतवाल पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चलाये गए अभियान के दौरान गांधीनगर निवासी वाहन चालक आशु नशे के हालात में मिला। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...