हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक पुलिस ने छापामारी के क्रम में एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी विक्रम कुमार मेहता ग्राम कुरहा तथा वन अधिनियम के फरार वारंटी नरेश राम ग्राम देवकुली को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि पिछले कई माह से फरार वारंटी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही थी। किंतु ठिकाना बदलने के चलते पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग रहा था। गुरुवार की रात सूचना मिली कि दोनों फरार वारंटी अपने घर पर ठहरे हुए हैं। इसी दौरान पुलिस दल को भेज कर तत्काल दोनों को दबोच लिया गया। बताया गया कि एसपी के निर्देश पर इचाक पुलिस शून्य टोलरेंस के तर्ज पर काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...