मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक मोटर व वाईबे्रटर बरामद किया है। शहर कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि सहारनपुर जनपद के गांव रनसुरा निवासी राजू शर्मा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके रामपुरी स्थित गोदाम से चोरों ने मोटर व अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए जुबैर व साहिल निवासीगण महमूदनगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक मोटर व वाईब्रेटर बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...