मुरादाबाद, जून 6 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कंटेनर में 36 कटरे पकड़े। दोनों कंटेनरों को कोतवाली लाया गया। जहां अधूरे कागजात के चलते दोनों वाहनों को सीज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमर दर्ज करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस के दरोगा सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी गांधी पार्क की तरफ दो गाड़ी आने की मुखविर ने सूचना दी। इन गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने स्टेशन रोड की ओर गाड़ी को भगा दिया। गाड़ी को राम रतन इंटर कालेज के पास रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें कई लोग बैठे हुए थे। वाहनों में पशु ठूस-ठूसकर भरे हुए थे। चेकिंग में दोनों गाड़ियों में 36 पशु जिनमें पांच कटरे, 31 कटिया आदि बरामद हुई। पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया गया। चालकों से पशुओं को लाने ले जान...