चंदौली, जनवरी 17 -- धीना। धीना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर कुशहां मोड़ के पास दो आरोपियों कमलेश निवासी ग्राम एवती और रणजीत को गिरफ्तार लिया। दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। अभियुक्तों ने बुधवार को दो लोगों को फरुही से मारपीट कर घायल कर दिया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फरूही बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...