शामली, जून 6 -- पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र से वांछित व वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने के निर्देश दे रखे हैं। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह व उनकी टीम ने धरपकड़ अभियान चलाया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी दो सगे भाई शौकीन और मीर हसन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों का गांव के ही इंद्रपाल के साथ वर्ष 2010 में झगड़ा हो गया था आरोपी वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे थे। दूसरी और पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी आशु कुरेशी को चोरी के मामले में जमानत होने पर न्यायालय में पेश नहीं होने पर वारंट जारी होने...