सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया बाजार के आगे पुल के पास पुलिस ने गुरुवार की शाम एक डीसीएम पर लदे 50 पशुओं को कब्जे में लेकर आहिरौला स्थित गोशाला में भेज दिया। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे एक डीसीएम पर 50 पशुओं को लादकर बिहार से मेरठ ले जाया जा रहा था। भवानीगंज पुलिस ने भड़रिया बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान डीसीएम को रोक कर चेक की तो उसमें पशु मिले। पुलिस ने पशुओं को अहिरौला अस्थाई गोशाला को सौंप दिया और वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...