मेरठ, जनवरी 21 -- जानीखुर्द। भोला गांव के एक युवक की सरकारी पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई 2025 को भोला निवासी दीपक पुत्र रतनपाल ने अपने रिश्तेदार की पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी लगवाने और जालसाजी कर फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार के सचिन पुत्र सतपाल, पवन और टिंकू को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में जयकरण निवासी कंकरखेड़ा का चालान कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...