गुमला, सितम्बर 9 -- विशुनपुर। गुरदरी थाना कांड संख्या 05/24 के आरोपी झांगुर गुट सुप्रीमो रामदेव उरांव के घर गुरदरी पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष परिजनों को सूचित किया कि आरोपी को निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक है।थानेदार धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी लगातार तलाश में है। इस क्रम में एसआई शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी के घर देवरागानी पहुंची और विधिवत इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने कहा कि यदि आरोपी न्यायालय में समय पर पेश नहीं होता है तो कोर्ट के निर्देशानुसार आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...