हाजीपुर, जनवरी 14 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोन्धो बासुदेव गांव में सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति से मोबाइल झपट कर उचक्के ले उड़े। इस मामले में गांव के ही संजीव कुमार द्वारा थाने में दर्ज कराये प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते मंगलवार की रात लगभग 7:30 बजे वह सड़क किनारे मोबाइल से बात कर रहा था कि उसी समय एक बाइक सवार व्यक्ति आया और मेरा मोबाइल झपट कर भाग निकला। जिसे पुलिस गस्ती गाड़ी के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की पहचान कटहरा थाने के चेहराकला गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से छीने गए मोबाइल के अलावे तीन अन्य मोबाइल भी पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...