बगहा, सितम्बर 22 -- चौतरवा। अवैध शराब धंधेबाजो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बथवड़िया थाना की पुलिस ने 262 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक बाइक को जप्त किया है। थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि अवैध शराब धंधेबाजो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप मकरी के रास्ते बाइक से लेकर शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने बथुवरिया मकरी मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया। जैसे ही शराब धंधेबाज उक्त जगह पहुंचा तो पुलिस को देखते ही बाइक पर दो बोरा में छुपाकर रखे तीन कार्टून शराब को छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में बोरा के अंदर शराब मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...