चतरा, दिसम्बर 15 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र की घटेरी नदी से पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को शनिवार की देर शाम जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को थाना ले आया गया है। जबकि चालक व ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। थाना प्रभारी शिवा यादव ने बतायाकि प्रखंड में अवैध बालू का उठाव किसी भी किमत में नहीं होने दिया जायेगा। *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...