रुडकी, जुलाई 14 -- सोमवार को पुलिस ने बिछड़े हुए 10 वर्षीय कांवड़िए को उसके माता-पिता से मिलवाकर उनके चेहरे पर खुशी लौटा दी। दोपहर करीब डेढ बजे एक व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्चे को पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल तक पहुंचाया। पुलिस की पूछताछ में बालक ने नाम नैतिक, पिता का नाम बसंत और निवास स्थान बुद्धविहार, दिल्ली बताया। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने पीआरडी जवान सैफूजमा और विशेष पुलिस अधिकारी जनेश्वर गिरी को बच्चे के माता-पिता की तलाश के लिए भेजा। पुलिस टीम ने माता-पिता को लिब्बरहेड़ी के शिव मंदिर परिसर तलाश कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...